रक्षा बंधन का त्योहार इस साल रविवार, 22 अगस्त को मनाया जाएगा. रक्षा बंधन का त्योहार श्रवण नक्षत्र में मनाया जाता है, लेकिन इस बार यह सावन पूर्णिमा पर धनिष्ठा नक्षत्र के साथ मनाया जाएगा. शोभन योग भी इस त्योहार को खास बना रहा है. ज्योतिषविदों का कहना है कि राखी पर इस बार सालों बाद एक महासंयोग भी बन रहा है.

ज्योतिषियों के मुताबिक, रक्षा बंधन का त्योहार राजयोग में आएगा. राखी पर इस बार भद्रा का साया भी नहीं रहेगा जिसके कारण बहनें पूरे दिन भाई को राखी बांध सकेंगी. इस दौरान कुंभ राशि में गुरु की चाल वक्री रहेगी और इसके साथ चंद्रमा भी वहां मौजूद रहेगा. गुरु और चंद्रमा की इस युति से रक्षा बंधन पर गजकेसरी योग बन रहा है. गजकेसरी योग से इंसान की महत्वाकांक्षाएं पूरी होती हैं. धन संपत्ति, मकान, वाहन जैसे सुखों की प्राप्ति होती है. गज केसरी योग से राजसी सुख और समाज में मान-सम्मान की भी प्राप्ति होती है.

One response to “Raksha Bandhan 2021: रक्षा बंधन पर 474 साल बाद अद्भुत संयोग, गज केसरी योग में बंधेगी राखी”

Leave a reply to smart technology Cancel reply

Trending

Design a site like this with WordPress.com
Get started