क्या दुबई में आई बाढ़ की वजह क्लाउड सीडिंग?

संयुक्त अरब अमीरात समेत चार देशों में बारिश के बाद बाढ़ के हालात बने हुए हैं. दावा किया जा रहा है कि बारिश और बाढ़ की वजह क्लाउड सीडिंग है. कहा जा रहा है कि सोमवार को दुबई में क्लाउड सीडिंग से बारिश कराने के लिए विमान उड़ाया गया था. ऐसे में सवाल है कि क्या वाकई में क्लाउड सीडिंग से बारिश कराकर बाढ़ जैसे हालात पैदा किए जा सकते हैं. आइए जानते हैं इसका जवाब.

संयुक्त अरब अमीरात समेत चार देशों में बारिश के बाद बाढ़ के हालात बने हुए हैं. 15 अप्रैल को हुई बारिश के बाद UAE, सऊदी अरब, बहरीन और ओमान में हालात बिगड़े. बाढ़ में कारें डूबी हुई नजर आईं. मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट ‘द वेदरमैन डॉट कॉम’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि रेगिस्तान में बसे दुबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 24 घंटे में 6.26 इंच बारिश हुई. इतनी बारिश तो यहां दो साल में होती है. इस बारिश के बाद क्लाउड सीडिंग की चर्चा शुरू हो गई.


सोशल मीडिया और कई रिपोर्ट में में दावा किया जा रहा है कि बारिश और बाढ़ की वजह क्लाउड सीडिंग है. कहा जा रहा है कि सोमवार को दुबई में क्लाउड सीडिंग से बारिश कराने के लिए विमान उड़ाया गया था. इसके बाद ही खाड़ी देशों में बारिश हुई और बाढ़ के हालात बने. ऐसे में सवाल है कि क्या वाकई में क्लाउड सीडिंग से बारिश कराकर बाढ़ जैसे हालात पैदा किए जा सकते हैं. आइए जानते हैं इसका जवाब.

क्या है क्लाउड सीडिंग?

जिन जगहों पर प्राकृतिक रूप से बारिश नहीं हो, या जरूरत से काफी कम होती है तो वहां कृत्रिम बारिश कराई जाती है. कृत्रिम बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है. यह प्रक्रिया बादलों को बारिश के लिए तैयार करती है. इसके लिए हेलिकॉप्टर या प्लेन उड़ाए जाते हैं जो बादलों में सिल्वर आयोडाइड, पोटैशियम आयोडाइड और ड्राई आइस जैसे रसायन पहुंचाते हैं. इस तरह बादल घिर जाते हैं. बादलों की भाप ठंडी होकर बंदूों के रूप में गिरती है और बारिश होती है. चूंकि इस पूरी प्रक्रिया में बादलों को तैयार किया जाता है, इसलिए इसे क्लाउड सीडिंग कहते हैं.

Presented by smart technology

Writer by ✍️ vaibhav Honule

Leave a comment

Trending

Design a site like this with WordPress.com
Get started