अयोध्या जिनका धाम है, राम जिनका नाम हैं, मर्यादा पुरषोतम वो राम हैं, उनके चरणों में हमारा प्रणाम है…

राम नाम क्यों है इतना ताकतवर ?
भगवान राम का नाम बहुत ही पवित्र और शक्तिशाली माना जाता है. मान्यता है कि रोज राम नाम का जाप करने से व्यक्ति के जीवन में सभी दुख दर्द खत्म हो सकते हैं और उसे संसार से विदा होने पर मोक्ष की प्राप्ति होती हैं. कहते हैं राम नाम का जाप करने वाले व्यक्ति को उसके अभिमान, लालच, वासना, क्रोध, और द्वेष जैसी भावनाओं का भी अंत हो जाता है.

ॐ आपदामप हर्तारम दातारं सर्व सम्पदाम, लोकाभिरामं श्री रामं भूयो भूयो नामाम्यहम ! श्री रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे रघुनाथाय नाथाय सीताया पतये नमः

प्रभु श्री राम का महामंत्र – श्री राम जय राम जय जय राम मंत्र”

श्री राम मंत्र के बारे में जाने
मान्यताओं के अनुसार, भगवान राम का नाम ही छोटा सा शक्तिशाली महामंत्र है, जिसके सिर्फ जपने से ही व्यक्ति को सही मार्ग दिखने लगता है. हिंदू धर्म के अनुसार, राम का नाम इंसान के जन्म से लेकर मृत्यु तक लिया जाता है. भगवान राम का जाप करने से व्यक्ति को सही कार्य करने की शिक्षा मिलती है.
मान्यता के अनुसार, श्री राम का यह ध्यान मंत्र बहुत ही शक्तिशाली मंत्र माना जाता है. आप इसका किसी भी समय शांत मन से बैठकर जाप कर सकते हैं. ये मंत्र इंसान को आने वाले किसी भी संकट से बचाता है. कहा जाता है कि अगर घर में गृह क्लेश रहता हो तो भी इस मंत्र का जाप करने वाले व्यक्ति को इसका फायदा मिलता है. ये मंत्र इस प्रकार है.

अयोध्या जिनका धाम है, राम जिनका नाम हैं, मर्यादा पुरषोतम वो राम हैं, उनके चरणों में हमारा प्रणाम है……

Presented by smart technology

Writer by ✍️ vaibhav Honule

Leave a comment

Trending

Design a site like this with WordPress.com
Get started