श्रीराम जन्मभूमि 🚩
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले भारतीय रेलवे ने अयोध्या जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया है।.

अयोध्या शहर में हो रहे चौतरफा विकास को लेकर शाही परिवार के सदस्य और ‘राजा साहब’ से मशहूर बिमलेंद्र मोहन ने कहा, ‘ऐसा मालूम पड़ता है कि माता सीता ने अपना श्राप वापस ले लिया है.’ स्थानीय मान्यताओं के अनुसार, जब भगवान राम ने अफवाहों के चलते सीता को शहर से बाहर निकाल दिया था, तो उन्होंने अयोध्या को श्राप दिया था. कई लोगों का मानना है कि इसी श्राप की वजह से कभी भी अयोध्या में तेज गति से विकास नहीं हुआ.

कैसी होगी रामलला की नई मूर्ति ?
राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की 51 इंच लंबी मूर्ति स्थापित की जाएगी, जिसमें रामलला बाल स्वरूप में होंगे। मूर्ति में रामलला को खड़े हुए दिखाया गया है। मंदिर के गर्भगृह में रामलला कमल के फूल पर विराजमान होंगे। कमल के फूल के साथ उनकी लंबाई करीब 8 फीट होगी!कैसी होगी रामलला की नई मूर्ति ?कैसी होगी रामलला की नई मूर्ति ?

Smart technology..
Writer by ✍️ vaibhav Honule
जय श्री राम 🚩
#ramlala #RamMandirAyodhya #avodhya

Leave a comment